Showing posts with label सोनू ऑटो रिपेयर. Show all posts
Showing posts with label सोनू ऑटो रिपेयर. Show all posts

Sunday 16 March 2014

आप सभी को होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ

होली का त्यौहार वसंत  ऋतु में मनाया जाता है ।  यह हिन्दुओ का एक महत्पूर्ण त्योहार है । यह त्यौहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है । इसे रंगो का त्यौहार कहा जाता है । यह दो दिनों का होता है । पहले दिन होलिका जलायी जाती है जो होलिका दहन के नाम से जाना जाता है । दूसरे दिन को धुरखेल, धुलेंडी , दोल कहा जाता है । दूसरे दिन लोग प्रातः से ही रंग गुलाल एक दुसरो पर डालते और फेकते है । लोग अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के घर जाते है और एक दूसरे के साथ रंग, गुलाल और  अबीर लगते है । लोग एक समूह में ढोल और तासे के साथ गाना गाता हुए  पुरे मोहल्ले में घूमते है । सभी को रंग और गुलाल लगाते है । यह रंगो और गाने-बजाने का खेल प्रातः  काल से दोपहर तक चलता है। इस दिन लोग एक दूसरे  का वैर भुलाकर गले मिलते  है , मिठाईया खिलाते हैं । लोग एक दूसरे का  दोस्त बन जाते है ।  दोपहर के बाद स्नान करके नए कपडे पहन कर  शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाइयाँ खिलाते हैं।

ये पर्व वैसे भारत और नेपाल में बिशेष रूप से मनाया जाता है । अन्य देशो में  जहा हुन्दू लोग रहते है वहाँ भी बड़े यह त्यौहार बड़े धूम धाम और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं । इस दिन ऐसा प्रतीत होता है जैसे संगीत, रंग और प्रेम की आकर्षक छटा छायी रहती है ।उल्लास की घटा चारो  ओर  फैली रहती हैं । आप सभी को सोनू ऑटो  रिपेयर कि तरफ से होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ । भगवान आपकी सारी मनोकामनाए पूर्ण करें । 


आपका, 
सोनू ऑटो  रिपेयर, गुडगाँव 
९९९९४४०२९७